बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का विवादित बयान, कश्मीर पाकिस्तान को देने को तैयार थे पटेल

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का विवादित बयान, कश्मीर पाकिस्तान को देने को तैयार थे पटेल

NEW DELHI : कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। सोज ने कहा कि सरदार पटेल व्यावहारिक थे और कश्मीर को लियाकत अली खान (तब पाक प्रधान मंत्री) की पेशकश की थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा चाहते थे कि कश्मीर का विलय पाकिस्तान में हो जाए, लेकिन जवाहर लाल नेहरू ऐसा नहीं चाहते थे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की वजह से ही जम्मू-कश्मीर भारत के पास है। अपनी किताब की लांचिंग के मौके पर सैफुद्दीन सोज ने कहा कि सरदार पटेल कश्मीर को पाकिस्तान को देने के पक्ष में थे। सैफुद्दीन सोज ने कहा कि सरदार पटेल ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री लियाकत अली खान को कश्मीर की पेशकश की थी। पटेल ने लियाकत से कहा था कि हैदराबाद के बारे में बात मत करो, अगर आप चाहो तो कश्मीर ले लो। लियाकत अली खान युद्ध की तैयारी में था, लेकिन सरदार पटेल ऐसा नहीं चाहते थे।

CONGRESS-LEADER-SAIFUDDIN-SOZ-DISPUTED-STATEMENT-PATEL-WAS-READY-TO-GIVE-KASHMIR2.jpg

कश्मीर को लेकर परवेज मुशर्रफ का  किया था समर्थन
इससे पहले सैफुद्दीन सोज ने कश्मीर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के ‘आजादी’ वाले विचार का समर्थन किया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कहा था बलप्रयोग से कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता, बल्कि बातचीत से ही कोई रास्ता निकलेगा।

Suggested News