दरभंगा में एम्स के पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने किया पलटवार, कहा दिमाग का इलाज कराएं प्रधामंत्री

दरभंगा में एम्स के पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने किया पलटवार, कहा दिमाग का इलाज कराएं प्रधामंत्री

BHAGALPUR : दरभंगा में एम्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज है। कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। अजित शर्मा ने कहा कि एम्स बना नहीं है अभी सिर्फ जमीन की बातें चल रही है। 

अजीत शर्मा ने कहा की जिसने उनको सूचना दी वह गलत है। वह जो कुछ बोल रहे हैं। गलत बोल रहे हैं। 2014 में कहा था की हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन नहीं दिया। 

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री को डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। उनकी दिमाग की हालत ठीक नहीं है। 9 साल में उन्होंने क्या किया। यह नहीं बता पा रहे हैं और 2047 तक की बात कर रहे हैं। क्या वे 47 तक जिन्दा बचेंगे। वह गलत बयानबाजी न करें वरना जनता 2024 में गद्दी से उखाड़ फेंकेगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News