बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बक्सर विधायक का रंगबाजी वाला ऑडिया वायरल,कहा- ऐसे हीं नहीं विधायक बने हैं..ढुकाना और निकालना दोनो जानते हैं,इस बार ढुकाए तो...

बक्सर विधायक का रंगबाजी वाला ऑडिया वायरल,कहा- ऐसे हीं नहीं विधायक बने हैं..ढुकाना और निकालना दोनो जानते हैं,इस बार ढुकाए तो...

PATNA: बिहार के कांग्रेस पार्टी के विधायक मुन्ना तिवारी शराब के धंधे में संलिप्त पाए गए हैं।शराब सप्लाई में लगी विधायक जी की गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।इसके बाद बक्सर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि बक्सर विधाक मुन्ना तिवारी पर पहले भी कई संगीन आरोप लगे हैं.

जानिए विधायक ने फोन पर क्या कहा?

विधायक जी का विवादों से चोली-दामन का रिश्ता रहा है। कुछ दिन पहले हीं विधायक मुन्ना तिवारी का एक शख्स को धमकी देते ऑडियो वायरल हुआ था।वायरल ऑडियो में विधायक उस शख्स को फोन पर धमकी दे रहे हैं.इसके बाद पीड़ित शख्स ने बक्सर के औद्योगिक थाने में केस दर्ज करा दिया।उस ऑडियो में विधायक भोजपुरी में कह रहे हैं कि हम मुन्ना तिवारी बोलअ तानी...तु लोग हीरो बनअ ताडअ...एक गो बात सुन लअ,हम ढुकाई ला और निकाली ला हम दुनो जानी ला...हम अइसहीं विधायक बननी हअ.....पता लगी 24 घंटा के बाद..हम दवाई सोंच लेले बानी तोरा लोगिन  ला..ढुका के निकाल देब...इ बार ढुका देब त निकालबो न करब..शाहाबाज में कोई ना निकाली.....

विधायक मुन्ना तिवारी  की तरफ से दर्ज हुआ केस

इसके बाद पीड़ित शख्स ने  बक्सर के औद्योगिक थाने में केस दर्ज करा दिया है।बक्सर एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में विधायक मुन्ना तिवारी पर केस दर्ज किया गया है।वहीं दूसरे पक्ष से भी केस दर्ज कराया गया है।


शराब कारोबार में विधायक पर दर्ज हुआ मुकदमा

गाड़ी से शराब बरामदगी के मामले में कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. विधायक मुन्ना तिवारी समेत सभी 7 लोगों पर बक्सर के सिमरी थाने में केस दर्ज किया गया है.बता दें कि बुधवार को जिले के सिमरी इलाके से बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुई थी.पुलिस ने विधायक की गाड़ी से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था। एडी़जी ने बताया कि इस मामले में मुन्ना तिवारी समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.एडीजी कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Suggested News