बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, CWC की शाम में हुई बैठक में भी नहीं हो सका फैसला

 कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, CWC की शाम में हुई बैठक में भी नहीं हो सका फैसला

N4N DESK: कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर शनिवार को फैसला नहीं हो सका।लिहाजा अभी भी सस्पेंस बरकरार है..देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान संभालेगा कौन संभालेगा इसको लेकर सबके मन में उत्सुकता है।

बता दें कि शनिवार को दूसरी बार रात 8 बजे कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई।मीटिंग में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

बैठक में काफी देर तक राहुल गांधी का  इंतजार होता रहा आखिरकार बहन प्रियंका गांधी के कहने पर वे बैठक में पहुंचे तब जाकर बैठक शुरू हुई।

इससे पहले सुबह हुई CWC की बैठक में नेताओं के पांच समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के नेताओं की राय जानी. अब इन पांच समूहों की रिपोर्ट CWC में रखी जाएगी. खबर के मुताबिक अधिकांश नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की मांग की। राहुल के विकल्प पर नेताओं ने ये भी कहा कि नया अध्यक्ष राहुल गांधी या फिर सीडब्ल्यूसी तय करे। 


Suggested News