भाभी को फंसाने के लिए रची अपने अपहरण की साजिश, खुद पहुंच गया जेल
MUNGER : जिले में अपनी ही भाभी से बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि युवक की इस होशियारी ने उल्टे उसे ही जेल की हवा खिला दी है। दरअसल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा निवासी रोहित कुमार पर उसके भाई रिंकू कुमार की पत्नी दीपा देवी ने नया रामनगर थाना में केस दर्ज करवाया था। इस मामले में रोहित कुमार को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
जेल से छूटने के बाद रोहित अपनी भाभी पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। भाई की पत्नी जब केस वापस लेने से मना किया तो रोहित कुमार ने दबाव बनाने के लिए खुद का अपहरण करवा लिया। 26 मई को पुलिस को रोहित कुमार के अपहरण की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे जंगल से बरामद कर लिया।
मुंगेर एसपी ने अपहरणकर्ताओं द्वारा जंगल में
छोड़ देना, एक हाथ
खुला रखना, मोबाइल
को उसी के पास रहने देना ये कुछ ऐसी बातें थी जिसने पुलिस के मन में शक पैदा कर
दिया। पुलिस ने रोहित कुमार से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुद ही अपना जुर्म
स्वीकार कर लिया, जिसके
बाद पुलिस ने उसे फिर एक बार जेल भेज दिया गया है।