बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुपौल में दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुरू हुआ निर्माण कार्य, मंत्री ने कहा - बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध

सुपौल में दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुरू हुआ निर्माण कार्य, मंत्री ने कहा - बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध

SUPAUL : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में  शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलु ने जिले के छातापुर  प्रखंड क्षेत्र मे दो स्थानों पर हेल्थ वेलनेस सेंटर भवन निर्माण का कार्यारंभ शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इनमें मंत्री बबलु ने चुन्नी पंचायत स्थित चांदनी चौक के पास तथा ग्वालपाडा पंचायत स्थित रतनसार मे हेल्थ वेलनेस सेंटर शामिल हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 60 से 70 लाख की लागत से बनने वाले इस सेंटर के कार्यारंभ के मौके पर सिविल सर्जन डा इंद्रजीत प्रसाद, एसडीएम एस जेड हसन, राघवेंद्र झा राघव के अलावे एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे, इस दौरान भारी तादाद मे मौजूद इलाकेवासियों के बीच सेंटर निर्माण का कार्यारंभ होने से काफी उत्साह का माहौल देखा गया।

चुन्नी के चांदनी चौक के समीप निर्माण स्थल पर आयोजित कार्यारंभ समारोह को मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मे सडक व बीजली की सुविधा गांव गांव तक पहूंचाने के बाद अब स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सेंटर का निर्माण छः माह के अंदर पुरा हो जाएगा और एक साल के अंदर इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। इस सेंटर से ग्रामीण इलाकों के खासकर गरीब, कमजोर व मध्यम वर्ग के लोगों को विश्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ढाई साल से जनजीवन प्रभावित है।

सभी से टीका लेने की अपील

नीरज बबलू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि भारत ने विश्व मे सबसे पहले कोरोना का टीका बनवाया जो सबसे विश्वसनीय है, अभीतक डेढ सौ करोड टीके लगाये जा चुके हैं, अब 15 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील भी किया। जिन्होने टीका नहीं लगवाया है वे बिना किसी संकोच के सेंटर पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवायें।

मौके पर बीडीओ छातापुर रीतेष कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा ललन कुमार ठाकुर, बीएचएम नौमान अहमद, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्डू, मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण, फेकनारायण मंंडल, सुरज चंद्र प्रकाश, गौरीशंकर भगत, रंजीत कुमार मिश्र, पवन हजारी, चुन्नी मुखिया शंभू कुमार सिंह, ग्वालपाडा पंचायत के मुखिया प्रकाश साह, जवााह सिंह, दिलीप मेहता,रामचंद्र मेहता, कपिलदेेेव मंडल आद मुख्य रूप से मौजूद थे

Suggested News