महिलाओं संग छेड़छाड़ और बदतमीजी को नियंत्रित करने को लेकर पटना हाइकोर्ट में अवमानना वाद दायर, जानिए क्या है पूरा मामला

महिलाओं संग छेड़छाड़ और बदतमीजी को नियंत्रित करने को लेकर पटना

पटना.  राज्य में  महिलाओं व युवतियों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली छेड़छाड़ और बदतमीजी को नियंत्रित करने के लिए पटना हाइकोर्ट में एक अवमानना वाद दायर किया गया है। ये अवमानना वाद अधिवक्ता ओमप्रकाश ने दायर किया है। याचिका में अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि  एक जनहित याचिका पर पटना हाइकोर्ट ने सुनवाई कर आदेश पारित किया।लेकिन राज्य सरकार ने उस पर कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाबजूद आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर  महिलाओं के विरुद्ध इस तरह की घटनाएं हो रही है।

उन्होंने याचिका में  ये कहा कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घटनायों पर लगाम लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया।लेकिन राज्य सरकार ने इस दिशा में ठोस और प्रभावी कार्रवाई नही की। पटना हाइकोर्ट ने  अपने आदेश में  इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया था।कोर्ट ने शिक्षण  संस्थान,गर्ल्स हॉस्टल,कामकाजी महिला हॉस्टल,सिनेमा हाल,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशनों जैसे स्थानों पर महिला पुलिस बल तैनात करने का निर्देश जारी किया था।

NIHER

त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक जिला में फास्ट ट्रैक  वीमेंस फ्रेंडली कोर्ट का गठन होना था।पैंपफलेट,बुकलेट,होर्डिंग के अलावे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इन घटनाओं,अपराधों,कानूनों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जाना था।

Nsmch

इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा को प्रभावी व ठोस कार्रवाई नही हुई।इस कारण पटना हाइकोर्ट में ये अवमानना वाद दायर हुआ है।इस मामलें पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है।