बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू के संगठनात्मक चुनाव में विवाद, नेताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाया मनमानी का आरोप

जदयू के संगठनात्मक चुनाव में विवाद, नेताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाया मनमानी का आरोप

SASARAM : जदयू के संगठनात्मक चुनाव में विवाद थमने का नहीं ले रहा है. आज रोहतास जिला के नोखा में जदयू के संगठनात्मक चुनाव में हंगामा हो गया. जिसके साथ ही संगठन का आपसी कलह सतह पर आ गया है. जदयू का एक खेमा जिलाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगा रहा है. 

जिसके बाद जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बैठक का कर इसे चिंताजनक बताया. बताया जाता है कि निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष नंदू चौधरी को 35 वोट मिले थे. साथ ही रूपेश चंद्रवंशी को 9 वोट मिले थे. लेकिन चुनाव पर्यवेक्षक रवि रंजन सिंह अपने चहेते रूपेश चंद्रवंशी को जीत दिलाना चाह रहे थे. इस मामले को लेकर विवाद हो गया. बाद में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पूरे मामले में प्रदेश नेतृत्व को हस्तक्षेप करने की मांग की. 

जदयू नेता बद्री भगत ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी लगातार मनमानी कर रहे हैं. वे पार्टी में जात-पात का जहर घोल रहे हैं, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व को इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए.

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News