बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CORONA ALERT : देश के इस नामी विश्वविद्यालय में कोरोना का तांडव, 18 दिनों में 17 कार्यरत प्रोफेसरों का निधन

CORONA ALERT : देश के इस नामी विश्वविद्यालय में कोरोना का तांडव, 18 दिनों में 17 कार्यरत प्रोफेसरों का निधन

DESK: कोरोनावायरस आम और खास किसी को नहीं बख्श रहा है. हर किसी पर बराबर रूप से कोरोना का कहर दिख रहा है. इसी बीच देश के प्रख्यात कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां से जो आंकड़े सामने आए हैं वह डराने वाले हैं. बीते 18 दिनों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 17 प्रोफेसर की जान कोरोना ने ले ली है. यह अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है और इस वजह से कॉलेज में डर का माहौल है. हालांकि कॉलेज बंद है और क्लासेज ऑनलाइन जारी है.

वहीं प्रोफेसर के अलावा 40 एएमयू कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. यूनिवर्सिटी में कोरोना से पहली मौत पूर्व प्रॉक्टर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर जमशेद अली सिद्दीकी की 20 अप्रैल को हुई थी. शनिवार को लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर शकील समदानी की मौत हो गई. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शादाब अहमद खान (58 साल) और कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर रफीकुल जमान खान (55 साल) की मौत हो गई थी. वहीं, उप कुलपति मंसूर के भाई उमर फारूक की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रो. आफताब आलम ने कहा है कि यूनिवर्सिटी के लिए यह बहुत खराब दौर है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब विश्वविद्यालय से जुड़े इतने लोगों की मौत हुई हो.

इन प्रोफेसरों ने हारी कोरोना से जंग-

  • एएमयू के लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. शकील समदानी
  • पूर्व प्राक्टर प्रो. जमशेद, सिद्ददीकी
  • सुन्नी थियोलोजी डिपार्टमेंट के प्रो. एहसानउल्लाह फहद
  • उर्दू विभाग के प्रो. मौलाना बख्श अंसारी
  • पोस्ट हार्वेस्टिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो. मो. अली खान
  • राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रो. काजी,मोहम्‍मद जमशेद
  • मोलीजात विभाग के चेयरमैन प्रो. मो. यूनुस सिद्ददीकी
  • इलमुल अदविया विभाग के चेयरमैन गुफराम अहमद
  • मनोविज्ञान विभाग के चेयरमैन प्रो. साजिद अली खान
  • म्यूजियोलोजी विभाग के चेयरमैन डा. मोहम्मद इरफान
  • सेंटर फोर वीमेंस स्टडीज के डा. अजीज फैसल
  • यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के मोहम्मद सैयदुज्जमान
  • इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जिबरैल
  • संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रो. खालिद बिन यूसुफ
  • अंग्रेजी विभाग के डा. मोहम्मद यूसुफ अंसारी


Suggested News