बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना का कहरः बिहार में मिले 12359 नए संक्रमित मरीज,पटना में 2479 नए केस

 कोरोना का कहरः बिहार में मिले 12359 नए संक्रमित मरीज,पटना में 2479 नए केस

PATNA: कोरोना संक्रमण से पूरा देश कराह रहा है। बिहार की स्थिति और भी खराब है। यहां बिना इलाज के ही लोग मर रहे हैं।सरकार स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने पर पानी की तरह पैसे बहाती है। लेकिन उस पैसे से स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधरती। हां... इतना जरूर होता है कि व्यवस्था सुधारने में लगे अधिकारियों की दशा जरूर सुधर जाती है। इस विपदा में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति को देखकर रोना आ रहा। सरकार ने राशि खर्च कर संसाधन-सुविधा तो बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबने की वजह से अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधरी। 

इधऱ,बिहार में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है।सूबे में आज 12,359 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 12672 नए संक्रमित मिले थे। पटना में सर्वाधिक 2479 नए संक्रमित मिले हैं।  स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,359 नए मामलों की पुष्टि हुई है। पटना में सर्वाधिक 2479 नए केस मिले हैं. गया में 745, भागलपुर में 695, औरंगाबाद में 676, सारण में 520 और बेगूसराय में 509 मरीज मिले हैं।  



Suggested News