बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में फिर बढ़ा कोरोना, सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर 12 जुलाई तक रोक जारी

बिहार में फिर बढ़ा कोरोना, सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर 12 जुलाई तक रोक जारी

पटना. बिहार में पिछले कई दनों से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक की तिथि बढ़ा दी गयी है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी गयी है।इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

आदेश में बताया गया है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सभी सरकारी कार्यालयों में अस्थायी रूप से बयोमेट्रिक हाजरी पर रोक दी गयी है। गृह विभाग के अपर मुख्य  सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार में बढ़ रहे कोविड संक्रमण की वजह से सभी सरकारी कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है कि 12 जुलाई तक AEBAS एवं BBAS के माध्यम से पदाधिकारी और कर्मचारियों उपस्थिति नहीं दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की स्थिति पर आगे फिर से आदेश जारी किया जाएगा।

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर 13 जून को सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गयी थी। उस समय दो सप्ताह के लिए इस रोक लगायी गयी थी। इस अब बढ़ाकर 12 जून कर दिया है। 

Suggested News