बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अलर्ट, सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क का किया गया वितरण

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अलर्ट, सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क का किया गया  वितरण

Ranchi  : कोरोना संक्रमण भले ही झारखंड में थोड़ा देर से पहुंचा, लेकिन अब यह प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग और कई संस्थान की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। 

इसी कड़ी में रांची के नामकुम स्थित टाटीसिल्वे बाजार में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सब्जी विक्रेताओं के बीच उषा मार्टिन और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा मास्क का वितरण किया गया और सभी को सेनिटाइज भी कराया गया। 

इस दौरान उषा मार्टिन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि सीएसआर के तहत मास्क मुहैया कराया गया था जिसे आज सब्जी विक्रेताओं के बीच वितरण किया गया है, साथ ही इस मास्क को कैसे यूज करना है इस संबंध में भी लोगों को जानकारी दी गई। 

मौके पर उप प्रमुख माधुरी देवी के नेतृत्व में लोगों को कोरोना कि बारे में जागरूक करते हुए इस से बचाव और एहतियात बरतने की सलाह दी गई।

रांची से मो. मोईजुद्दीन की रिपोर्ट

Suggested News