बिहार में कोरोना के रफ़्तार पर लगी ब्रेक, मिले 577 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 8014

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालाँकि राहत की बात यह है की राज्य में कोरोना के रफ़्तार पर ब्रेक लगा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में आज 577 नए मरीज मिले हैं. 

राजधानी पटना में कोरोना के नए मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. जहाँ कोरोना के 166 नए मरीज मिले हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 29, गया में 31, किशनगंज में 25, मुजफ्फरपुर में 20, पूर्णिया में 66 और जहानाबाद में 18 नए मरीज मिले हैं. वहीँ जिन जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम है. 

उनमे अरवल 6, बांका 5, बेगुसराय 1 और दरभंगा में 5 शामिल है. अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8014 हो गयी है.