बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना को लेकर आज से विशेष अभियान, मुख्य सचिव ने कहा- मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई, अलर्ट जारी

कोरोना को लेकर आज से विशेष अभियान, मुख्य सचिव ने कहा- मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई, अलर्ट जारी

पटना... कोरोना में लगातार इजाफा होने के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मंगलवार यानी आज से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य भर में विशेष अलर्ट जारी रहेगा। 

इस दौरान मास्क जांच अभियान तेज किया जाएगा। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों में मास्क को लेकर वाहन और दुकानों पर विशेष ध्यान दें।

जिलों को कहा गया है कि बिना मास्क के वाहन चलाने वाले बस, टेम्पो, कार, बाइक और उसमें सफर करनेवाले यात्रियों की जांच करें। बिना मास्क पहने वाहन चलाने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। 

इसी प्रकार मॉल और दुकानों पर मास्क की जांच की जाएगी। बिना मास्क पहने दुकानदार सामग्री की बिक्री कर रहे हों या बिना मास्क पहने खरीददारों को सामान बेच रहे हो तो वैसे दुकानों का शटर गिरा दिया जाएगा।


Suggested News