बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना को लेकर राहत की खबर, जांच दोगुनी होने के साथ ही पॉजिटिव केस की संख्या में आने लगी कमी

बिहार में कोरोना को लेकर राहत की खबर, जांच दोगुनी होने के साथ ही पॉजिटिव केस की संख्या में आने लगी कमी

patna : बिहार में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राबत देने वाली खबर है. आंकड़ों को देखें तो पिछले 6 दिन में जांच की संख्या दोगुनी 16275 से बढ़कर 35619 हो गई. वहीं मरीजों की संक्रमण दर आधी 14.53% से घटकर 7.75% हो गई.विशेषज्ञों के मुताबिक संक्रमण दर का गिरना कोरोना कंट्रोल होने का सबसे बड़ा सूचक है. 

पटना में सर्वाधिक 466 नए संक्रमित मिले 
स्वास्थ्य विभाग से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार पटना में सर्वाधिक 466 नए संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं, भागलपुर में 170, नालंदा में 119 और वैशाली में 131 नए संक्रमित मिले.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनके अतिरिक्त अररिया में 29, अरवल में 14, औरंगाबाद में 53, बाँका में 29, बेगूसराय में 69, भोजपुर में 50, बक्सर में 66, दरभंगा में 67, पूर्वी चंपारण में 83, गया में 91, गोपालगंज में 75, जमुई में 29, जहानाबाद में 44, कैमूर में 37, कटिहार में 90, खगड़िया में 74, किशनगंज में 11, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 33, मधुबनी में 81, मुंगेर में 46, मुजफ्फरपुर में 59, नवादा में 36, पूर्णिया में 80, रोहतास में 94, सहरसा में 94, समस्तीपुर में 83, सारण में 72, शेखपुरा में 36, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 62, सीवान में 59, सुपौल में 51, पश्चिमी चंपारण में 45 नए संक्रमित मिले.



Suggested News