बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बेलगाम कोरोना पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- आपदाकाल में झूठ बोलना महापाप है

बिहार में बेलगाम कोरोना पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- आपदाकाल में झूठ बोलना महापाप है

पटना : बिहार में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. सूबे में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. सूबे में कोरोना  केस 9988 तक पहुंच गया है. बिहार में फैलते कोरोना पर सरकार की तैयारियों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर अटैक किया है.तेजस्वी ने इसको लेकर आज बैक टू बैक 3 ट्वीट किया है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'कोरोना काल में देश की सबसे अक्षम बिहार सरकार 12 करोड़ बिहारियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।चार महीने बाद भी बिहार कोरोना जाँच में सबसे पीछे है। संक्रमण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। कोई नया कोविड अस्पताल नहीं बन पाया, ना ही रैंडम sampling हो रही है। सरकार ने जाँच नहीं तो केस नहीं का फ़ॉर्म्युला अपना रखा है. 

इसके आगे तेजस्वी ने ट्वीट किया कि 'हमने शुरू से ही आगाह किया की जाँच की गति और दायरा बढ़ाया जाए। सीएम ने वादा किया की 10 हज़ार जाँच प्रतिदिन किए जाएँगे। मुख्यमंत्री जी ने कुछ हफ़्ते पहले PM को 20 हज़ार जाँच करने का भरोसा दिलाया। हक़ीक़त ये है कि बिहार जैसे प्रदेश में आज भी औसत जाँच 5 हज़ार से कम है। आपदाकाल में झूठ बोलना महापाप है'

तेजस्वी यादव ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और बिहार सरकार को अलर्ट रहने की सलाह दी है. तेजस्वी ने तीसरे ट्वीट में लिखा कि 'कम जाँच करने के पीछे सीएम की मंशा कम संक्रमण दिखाने की है लेकिन इससे ख़तरा आमजनों को है। आँकड़ो की बाज़ीगरी से सरकार वास्तविकता छुपा सकती है लेकिन विस्फोटक होती स्थिति को काबू करने का कोई उपाय नहीं है। बिहार में कुल जाँच में पॉज़िटिव मरीजों का प्रतिशत 4.48 है जो कि ख़तरे की घंटी है‬।'

Suggested News