बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई : कोरोना ने ली प्रभारी प्राचार्य की जान, शिक्षकों में शोक की लहर

जमुई : कोरोना ने ली प्रभारी प्राचार्य की जान, शिक्षकों में शोक की लहर

JAMUI : जमुई प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो. खालिद हुसैन कोरोना के गाल में समा गए। वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पहले उनका इलाज जमुई के एक निजी निर्सिंग होम में चल रहा था लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख बुधवार को उन्हें जमुई के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो कोरोना से जंग हार गए।

मो. खालिद हुसैन के निधन पर जमुई के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर सुनकर न केवल उनके विद्यालय के शिक्षक बल्कि जमुई के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. लोगों ने कहा है कि उनके निधन से शिक्षक समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रत्नेश्वर शर्मा, अध्यक्ष रामपुकार प्रसाद सिंह, जिला सचिव  अशोक कुमार राय, मदन प्रसाद सिंह, सुधीर साह,  सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, अरुणदेव राय, विद्यालय के शिक्षक समुद्रगुप्त, के.के सिंह, प्रयोगशाला सहायक मो. अतिकुर रहमान, शिक्षक समरेश कुमार, संजीव कुमार, पंकज   के साथ-साथ जेडीयू के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, प्राध्यापक प्रो. प्रदीप कुमार सिंह, प्रो. कांति सिंह, प्रो. सुचिता उपाध्याय, प्रो. अनिता सिंह आदि ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जमुई से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

Suggested News