बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्य में कोरोना के बिगड़े हालात पर पटना हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कल तक लॉक डाउन पर जवाब देने का दिया निर्देश

राज्य में कोरोना के बिगड़े हालात पर पटना हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कल तक लॉक डाउन पर जवाब देने का दिया निर्देश

PATNA : पटना हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना महामारी के बिगड़ते हालात पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जस्टिस सी एस सिंह की खंडपीठ ने इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार को कल तक लॉक डाउन लगाने के मुद्दे पर विचार कर जवाब देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार के कोरोना से निबटने के प्रयास को असफल बताया। केंद्रीय स्वास्थ्य टीम और राज्य सरकार के रिपोर्टों में विरोधाभास हैं। 

पी एम सी एच,अस्पताल, पटना में करोना मरीज की संख्या कम होने के बाद भी ऑक्सीजन की खपत ज्यादा हैं,जब कि एन एम सी एच, पटना में कोविड मरीजों की संख्या ज्यादा होने के बाद भी ऑक्सीजन की खपत कम हैं। इसमें कालाबाजारी की आशंका जताई गई।

पटना के आई जी आई एम एस,अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की रफ्तार भी धीमी हैं। बिहटा के ई एस आई सी,अस्पताल में भी सुविधाओं की काफी कमी है,जिस कारण कोविड मरीजों का ईलाज नहीं हो पा रहा है,जबकि डॉक्टर वहां मौजूद हैं। इस मामले पर कल भी सुनवाई जारी रहेगी।

पटना से रंजन की रिपोर्ट 


Suggested News