बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CORONA POLITICS : वेंटिलेटर पर है राज्य सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की जगह लालू चालीसा पढ़ने में व्यस्त है एनडीए के नेता - राजद

CORONA POLITICS : वेंटिलेटर पर है राज्य सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की जगह लालू चालीसा पढ़ने में व्यस्त है एनडीए के नेता - राजद

PATNA : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू से एमएलसी नीरज कुमार ने कल लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा था ट्वीट के माध्यम से जिसके बाद है राजद के तरफ से बयान आया है राजद ने कहा है कि करुणा काल में जो जनता के साथ गद्दारी की गई है वह महामारी से भी बड़ी गद्दारी है और उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार गंगा में लाशें मिल रही थी और लालू प्रसाद यादव अपने ट्वीट के माध्यम से उन तमाम अस्पताल का तस्वीर लोगों तक पहुंचा रहे थे जो उन्होंने अस्पताल बनाया था और आज के डेट में वह पूरा अस्पताल कबाड़ खाने में तब्दील है जिसके बाद जेडीयू का बयान सामने आया और अब आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सरकार को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है उनको कोई नैतिकता नहीं है बोलने का

मृत्युजंय तिवारी ने कहा कि लालू जी के ट्विट से ही राज्य सरकार को वेंटिलेटर की जरुरत पड़ जाती है। यह उनके ट्विट का असर है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार वेंटिलेटर पर है। सरकार की पतवार मांझी जी ने संभाल रखी है। इन्हें बिहार की जनता की जान बचाने की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब सरकार को आइना दिखाया जा रहा है कि 16 साल में बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों की क्या हालत है, तो हम पर ही सवाल उठाया जा रहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत ऐसी है कि कहीं भी इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है। इनके विधायक घरों में दुबके हुए हैं। यह अपने क्षेत्रों में डर के कारण जाने से बच रहे हैं। लोग उन्हें खोज रहे हैं। दिन पर इनका एक ही काम रह गया है लालू चालीसा पढ़ना।

क्या कहा था नीरज कुमार ने

एक दिन पहले ही जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने ट्विटर पर लालू प्रसाद के लिए लिखा था कि " कारित मुजरिम लालू प्रसाद जी आपके कार्यकाल में लंदन से अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस आया था उसे आपने गरीब रैला में इस्तेमाल कर तबाह कर दिया था। सीएजी ने सवाल उठाया था याद है न! आपने 123 चरवाहा विद्यालय खोल सर्वनाश किया, मेडिकल कॉलेज खोलने में शर्म आ रही थी।"

Suggested News