बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मजदूरों पर कोरोना की दोहरी मार : बाहर निकलने पर प्रशासन की कार्रवाई, फसल काटने से मना करने पर दबंग कर रहे पिटाई

मजदूरों पर कोरोना की दोहरी मार : बाहर निकलने पर प्रशासन की कार्रवाई, फसल काटने से मना करने पर दबंग कर रहे पिटाई

Patna : लॉक डाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब और मजदूरों पर पड़ रही है। उनके सामने दोहरी मुसीबत खड़ी हो गई है। एक ओर प्रशासन द्वारा सभी को अपने घरों में रहने को कहा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दबंग उन्हें घर से बाहर निकलकर काम नहीं करने पर पिटाई कर रहे है। 

एक ऐसा ही मामला पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां फसल की कटाई करने से मना करने पर दबंग किसान ने मजदूर की जमकर पिटाई की है। घटना में मजदूर गंभीर रुप से घायल हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटी केवई गांव के एक दबंग किसान भोलू यादव ने अपने ही गांव के महादलित 40 वर्षीय मजदूर हरदयाल मांझी को अपने खेत में फसल काटने को कहा।

हरदयाल मांझी ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि अभी घर से बाहर निकलने की मनाही है, इसलिए वह फसल नहीं काटेगा। इतना सुनते ही उक्त किसान आग बबूला हो गया और जमकर पिटाई कर दी। 

इधर इस बावत शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत अभी उन्हें नहीं मिली है।  शिकायत मिलते ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Suggested News