बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बजट सत्र पर भी लग सकता है कोरोना का ग्रहण, विस अध्यक्ष ने बजट सत्र में कटौती के दिए संकेत

बजट सत्र पर भी लग सकता है कोरोना का ग्रहण, विस अध्यक्ष ने बजट सत्र में कटौती के दिए संकेत

Patna : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। यह सत्र 31 मार्च तक प्रस्तावित है। लेकिन इस  बजट सत्र पर भी कोरोना का ग्रहण लगने के संकेत मिल रहे है।

सत्र में कटौती को लेकर 16 मार्च को सर्वदलीय बैठक होगी। यह भी संभव है कि 16 तक ही सत्र चले। शुक्रवार को इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के बीच बातचीत की खबरें हैं। 

विस अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा है कि एक मुख्य विभाग की बजट मांग पर चर्चा कर शेष विभागों के बजट को एक साथ पारित कराया जा सकता है। सर्वदलीय राय बनी तो 16 को ही सभी विधायी कार्य निपटाकर बजट सत्र का समापन संभव है। सत्र संक्षिप्त करने का निर्णय सभी दलों की सहमति से ही संभव है।

बता दें होली की छुट्टी के पूर्व 6 मार्च तक दोनों सदनों की कुल 10 बैठकें हो चुकी हैं। 31 मार्च तक कुल 22 बैठकें होनी हैं। अभी सरकार के 26 विभागों की बजट मांग पर वाद-विवाद व सरकार का उत्तर होना है। इसके लिए 24 मार्च तक की तिथि तय है। 25 को विनियोग विधेयक, 26 को राजकीय विधेयक, 27 को गैर सरकारी संकल्प, 30 को पुन: राजकीय विधेयक जबकि 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प आने हैं।

Suggested News