बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के बोरिंग रोड और कौटिल्य नगर में भी कोरोना की एंट्री, राजधानी में मिले 15 पॉजिटिव केस

पटना के बोरिंग रोड और कौटिल्य नगर में भी कोरोना की एंट्री, राजधानी में मिले 15 पॉजिटिव केस

पटना : राजधानी पटना में कोरोना अब हर रोज नए इलाकों में दस्तक दे रहा है. कोरोना वायरस पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड और कौटिल्य नगर में एंट्री कर चुका है.

बोरिंग रोड में किराय के मकान में रह रहा एक विदेशी कोरोना संक्रमित पाया गया है.मलेशिया का रहने वाला यह शख्स सिंगापुर की एक कंपनी में काम करता है. यह कंपनी पटना के बिहार म्यूजियम में कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. विदेश नागरिक लॉकडाउन के पहले से ही पटना में रह रहा था.

इसके अलावा पटना जिले से कोरोना के 15 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमे से शहरी क्षेत्र चार मरीज कौटिल्य नगर, एक छोटी पहाड़ी, एक कुम्हरार और एक रुपसपुर का रहने वाला है.इसके अलावा एक विक्रम का सात साल का बच्चा जबकि धनरुआ के प्रवासी हैं. अब पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है.धनरुआ के पाए सारे संक्रिमत प्रवासी है जो वहां के क्वारेंटीन सेंटर में रखे गए हैं.

Suggested News