बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के फ्री बूस्टर डोज लगने की हुई शुरुआत, आज से 75 दिनों तक मुफ्त में लगवाएं वैक्सीन

कोरोना के फ्री बूस्टर डोज लगने की हुई शुरुआत, आज से 75 दिनों तक मुफ्त में लगवाएं वैक्सीन

पटना. आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर यानी 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत चलाया जा रहा है. वहीं 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत देशवासियों को बड़ी राहत दिलाने और कोरोना की चौथी लहर के खतरे को टालने आज (15 जुलाई) से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्त लगाने लगान की शुरुआत हुई. यह कैम्पेन ड्राइव 75 दिनों तक चलेगा.

सभी सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाई जा सकेगी. यह अभियान आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर यानी 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत चलाया जा रहा है. इस बीच लगातार दूसरे दिन कोरोना के 20000 से ऊपर नए केस मिले हैं. हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए उप-वंश BA.2.75 का पता चला है. हालांकि अभी इसका कोई घातक रिजल्ट सामने नहीं आया है.

अब तक राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के माध्यम से 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. भारत का अपने मुफ्त चैनल और सीधे राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है. 9.70 करोड़ से अधिक (9,70,62,185) एक्स्ट्रा COVID वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है.

15 जुलाई की आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज 199.47 करोड़ (1,99,47,34,994) से अधिक हो गया है. यह 2,62,39,248 सेशंस के माध्यम से हासिल किया गया है. 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 से शुरू किया गया था. अब तक 3.78 करोड़ (3,78,17,085) से अधिक टीन एजर्स को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 प्री-कॉशन डोज भी 10 अप्रैल, 2022 से देना शुरू हुई थी.


Suggested News