बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की रफ़्तार जारी, पटना में मिले 2014 नए मरीज, जानिए अन्य जिलों की स्थिति

बिहार में कोरोना की रफ़्तार जारी, पटना में मिले 2014 नए मरीज, जानिए अन्य जिलों की स्थिति

PATNA : बिहार में कोरोना की रफ़्तार लगातार जारी है। आये दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के 6413 नये मामले सामने आये हैं। जिसमें अधिक नए मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं। 

जहाँ कोरोना के 2 हज़ार से नए मामले सामने आये हैं। पटना में कुल 2014 नये मरीज मिले हैं। वहीँ अन्य जिलों की बात करें बेगूसराय में 194, भागलपुर में 121, दरभंगा में 142, गया में 185, जमुई में 220, जहानाबाद में 133, मुंगेर में 143, मुजफ्फरपुर में 294, नालंदा में 177, पूर्णिया में 157, समस्तीपुर में 506, सारण में 207, वैशाली में 134 और बक्सर में 65 नए मरीज मिले हैं।

आईजीआईएमएस में डॉक्टर समते 16 पॉजिटिव

पटना के आईजीआईएमएस के डॉक्टर समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद सभी संक्रमितों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। यह जानकारी आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने दी है। पूर्व में भी कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

 बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 28659 हो गयी है।

Suggested News