बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Corona Update: पटना में 70 और पूरे बिहार में 155 नए संक्रमित मरीजों की हुई पहचान

Corona Update: पटना में 70 और पूरे बिहार में 155 नए संक्रमित मरीजों की हुई पहचान

PATNA : बिहार में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है और लोगों के बीच अपना पांव पसार रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलो को इस बात से समझा जा सकता   है कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 155 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें 70 मरीज सिर्फ पटना में मिले  हैं। वहीं इसके अलावा  भागलपुर में 17 एवं गया व मुजफ्फरपुर में 12-12 नये संक्रमित मिले। 

वहीं, शेष जिलों में पांच से कम नये संक्रमित मिले। अररिया, भोजपुर, नालंदा, सारण, प. चंपारण में 1-1, बेगूसराय, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णियां, सीतामढ़ी में 2-2, लखीसराय, सहरसा, सीवान, वैशाली में 3-3, बांका, जहानाबाद, खगड़िया, रोहतास व दूसरे राज्य से बिहार आए 4-4 व समस्तीपुर में 5 कोरोना संक्रमित पाये गए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 29 हजार 174 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही।

एक ही परिवार के 3-3 संक्रमित

पटना में शनिवार को कुल 69 नए पुराना संक्रमित मिले। इसमें 61 पटना के जबकि आठ अन्य जिलों के निवासी हैं। शनिवार को पटना के फुलवारीशरीफ, दानापुर, राजा बाजार से तीन-तीन संक्रमित एक ही परिवार के मिले। जबकि अन्य संक्रमितों में मेहंदीगंज, पाटलिपुत्र कॉलोनी, घोसवारी, आईजीआईएमएस, रामनगर, भागवतनगर, पाटलिपुत्र स्टेशन आदि जगहों के निवासी हैं।

अभी 387 एक्टिव मरीज पटना में 

वर्तमान में राज्य में कोरोना के 638 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। सबसे अधिक 387 सक्रिय मरीज पटना में हैं, जबकि भागलपुर में 39 व गया में 37, मुजफ्फरपुर में 28 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि पटना के अलग-अलग अस्पतालों में कुल नौ संक्रमित भर्ती हैं। इनमें दो पटना के निवासी हैं। पीएमसीएच में पांच मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इनमें एक भर्ती हैं। वहीं भागलपुर में 39 व गया में 37, मुजफ्फरपुर में 28 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। 

विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8 लाख 31 हजार 917 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें से अबतक 8 लाख 19 हजार 21 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है। अबतक कोरोना संक्रमित 12,257 मरीजों की मौत हो चुकी है।





Suggested News