बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CORONA UPDATES IN INDIA: पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले, रिकॉर्ड 3.86 लाख लोग ठीक भी हुए

CORONA UPDATES IN INDIA: पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले, रिकॉर्ड 3.86 लाख लोग ठीक भी हुए

DESK: कोरोना के मामले में भारत पूरे विश्व का हॉटस्पॉट बन चुका है. आंकड़े बेहद डरावनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. पिछले 3 दिन से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 4 लाख 3 हजार 626 नए कोरोना के मामले आए हैं. जबकि लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा चार हजार की संख्या को पार कर गया है.

देश में बीते 24 घंटे में 4091 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. इससे पहले शुक्रवार को पहली बार देश में 4233 लोगों की जान गई थी. इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि देश में 1 मई से लगातार 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मई को 3.08 लाख, 2 मई को 3 लाख, 3 मई को 3.18 लाख, 4 मई को 3.37 लाख, 5 मई को 3.30 लाख, 6 मई को 3.28 लाख, 7 मई को 3.27 लाख और 8 मई को रिकॉर्ड 3.86 लाख मरीज रिकवर हुए हैं.

कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे देश के 15 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं. इनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और मिजोरम शामिल हैं. यहां पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.


Suggested News