बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CORONA UPDATES IN INDIA: 102 दिनों बाद मिली राहत, 40 हजार से नीचे आए कोरोना के मामले, एक हजार से कम मौतें हुई दर्ज

CORONA UPDATES IN INDIA: 102 दिनों बाद मिली राहत, 40 हजार से नीचे आए कोरोना के मामले, एक हजार से कम मौतें हुई दर्ज

DESK: जून के महीने में देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। एक तरफ देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से चिंताएं बढ़ी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामलों में कमी आने से राहत महसूस की जा रही है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि लगभग 100 दिनों बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार से नीचे दर्ज की गई है। इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत भी 1000 से नीचे आ गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरना संक्रमण के 37 हजार 566 मामले दर्ज किए गए। इसी दौरान 907 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 56 हजार 994 लोग डिस्चार्ज भी हुए। बीते 24 घंटे में 20 हजार 335 एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई। बता दें, देश में 102 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 40 हजार के कम पाए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के इलाजरत मरीज भी घटकर सिर्फ 5 लाख 52 हजार 659 ही रहे गए हैं। अब देश के सक्रिय मामले कुल मामलों के सिर्फ 1.82 प्रतिशत ही हैं। कोरोना से अब तक भारत में कुल 2 करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 लोग ठीक हो चुके हैं।वहीं, बीते 24 घंटे में भी देश में 56 हजार 994 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। यह लगाताक 47वां दिन है जब कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद इसके दैनिक मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.87 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.74 फीसदी तक गिर गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 22 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे है।


वहीं देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो सोमवार को टीके की 52 लाख 76 हजार 457 डोज दी गई। इसमें कहा गया है कि सोमवार को 18-44 आयु वर्ग के 28 लाख 63 हजार 823 लाभार्थियों को पहली डोज दी गई और 91,640 को दूसरी डोज दी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर, 8,75,67,172 लोगों को पहली खुराक दी गई है और 19,94,410 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

Suggested News