बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना वायरस : केंद्र सरकार ने भेजी टीम, नेपाल से सटे 7 जिलों का करेगी दौरा

कोरोना वायरस : केंद्र सरकार ने भेजी टीम, नेपाल से सटे 7 जिलों का करेगी दौरा

Patna: बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्‍ध मरीजों को देखते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जांच टीम का गठन किया है. बिहार में अभी तक 22 संदिग्‍ध मामले मिले हैं.हालांकि, उनमें किसी में भी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है. बिहार के लिए गठित विशेष टीम नेपाल से सटे 7 जिलों का दौरा करेगी. 

कोरोना की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एहतियातन बिहार में कोरोना वायरस की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया है. इसमें डॉ. अनुभव श्रीवास्‍तव, डॉ. हरीश गुप्‍ता, डॉ. केतकी शर्मा और वेद प्रकाश शामिल हैं.  बिहार नेपाल की सीमा से सटा राज्‍य है, जहां चीन के लोगों की सक्रियता अधिक है. बीते कुछ समय के दौरान चीन व नेपाल से लौटे कई लोगों को बीमार पाया गया है.

किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं

बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने 22 लोगों को सर्विलांस पर लिया है, इनमें सिवान, पश्चिम चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, भोजपुर, गोपालगंज, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर और पटना के मरीज शामिल हैं. वे कुछ दिनों के अंदर चीन या उसके आसपास के प्रांतों से लौटे हैं.सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

Suggested News