बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में कोरोना योद्धाओं को सताता है हमले का डर, जानिए वजह

कटिहार में कोरोना योद्धाओं को सताता है हमले का डर, जानिए वजह

KATIHAR : बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के नही फैलने और इससे बचाव को लेकर डोर टू डोर सर्वे का कार्य शुरू किया है. इस मुहीम के तहत आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता हर घर में जाकर लोगों के सर्दी, खासी के लक्षण और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लेती है. 

हालाँकि उनके लिए यह काम इतना आसान नहीं है. आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की माने तो सर्वे के दौरान कुछ लोगों को लगता है कि ये सर्वे CAA और NPR को लेकर किया जा रहा है. इसकी वजह से लोग इन्हें समुचित जानकारी भी नहीं देते हैं और इन्हें दुत्कारते हुए भगा भी देते है. 

इस काम में जुटे सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को यह भी डर लगता है कि कही इनके ऊपर हमला न हो जाये. हालांकि कटिहार में ऐसे मामले अभी तक सामने नहीं आये हैं. 

ऐसे में कोरोना वॉयरस के संक्रमण को लेकर डोर टू डोर सर्वे का काम इन आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए किसी चुनौती से कम नही दिख रहा. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News