BIG BREAKING : कुशेश्वरस्थान में 15 राउंड की गिनती पूरी, जीत की तरफ करीब पहुंची जदयू, तारापुर में राजद को हुआ फायदा

PATNA : बिहार में विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब क्लियर होने लगे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से 15 राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और यहां जदयू प्रत्याशी अमन हजारी अपनी जीत पक्की करते नजर आ रहे हैं। यहां कुल 23 राउंड की वोटों की गिनती होनी है। 15 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जदयू प्रत्याशी को 39325 वोट हासिल हुए हैं। वहीं राजद प्रत्याशी को 32247 मत मिले हैं। अमन हजारे 7078 वोटों से आगे चल रहे हैं। फिलहाल यहां 87835 वोटों की गिनती की जानी है।
इससे पहले 13वें राउंड में जदयू प्रत्याशी अमन हजारी और राजद प्रत्याशी गणेश भारती के बीच वोटों का अंतर कम होता नजर आया, लेकिन 14वें राउंड में उन्होंने वापसी की और अपनी बढ़त को फिर से बढ़ाने में कामयाब हुए।
वहीं दूसरी तरफ तारापुर में जदयू को नुकसान हो रहा है। राजद प्रत्याशी नौ राउंड की समाप्ती तक अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि जदयू प्रत्याशी के साथ वोटों का अंतर लगातार एक सा बना हुआ है। यहां अबतक आठ राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां राजद प्रत्याशी को 24556 मत मिले हैं वहीं दूसरी तरफ जदयू के हिस्से में 21029 वोट आए हैं। दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल 3527 वोटों का अंतर है। यह मार्जिन कम होता जा रहा है। बता दें यहां 29 राउंड की गिनती की जानी है।
15वें राउंड की गिनती के बाद जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी 7078 मतों से आगे।
अब तक प्राप्त मत निम्न प्रकार हैं:-
गणेश भारती (राजद) - 32247
अमन भूषण हजारी (जदयू) - 39325
अतिरेक कुमार (कांग्रेस) - 3560
मंजू देवी (लोजपा-रामविलास) 4188