बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश के चर्चित IPS अधिकारी शिवदीप लांडे पहुंचे बिहार, हवाई यात्रा के दौरान स्पाइस जेट की अव्यवस्था पर उठाए सवाल, जानिये क्या कहा

देश के चर्चित IPS अधिकारी शिवदीप लांडे पहुंचे बिहार, हवाई यात्रा के दौरान स्पाइस जेट की अव्यवस्था पर उठाए सवाल, जानिये क्या कहा

पटना. देश के चर्चित आईपीएस अधिकारी और सुपर कॉप के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे पांच सालों के बाद आज बिहार वापसी किये हैं. मुम्बई से पटना आने के दौरान उन्होंने स्पाइस जेट फ्लाइट की अव्यवस्था पर नाराजगी भी जाहिर की. इसको लेकर उन्होंने स्पाइस जेट की वायु सेवा पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है.

शिवदीप लांडे का पोस्ट

'स्पाइस जेट फ़लाइट (फ़लाइट न- SG923, मुम्बई से पटना) की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था को आज मैंने महसूस किया। आज मेरी फ़लाइट के प्रस्थान का समय दोपहर 2:55 और इस लिहाज़ से सभी यात्रियों को फ़लाइट के अंदर 2:10 पर ही बैठा दिया गया। फिर 3:20 तक फ़लाइट यूँही अपने स्थान पर खड़ी रही और फ़िर अचानक से 3:29 पर मोबाइल पर SMS के द्वारा ये जानकारी मिलती है की ये फ़लाइट अब 4:30 पर उड़ान भरेगी। बिना किसी उद्घोषणा के आप इतने बिहारी यात्रियों को यूँ एक बंद डिब्बे मे कैसे कैद कर सकते है....? क्या ऐसा आप अन्य राज्यों के यात्रियों के संग कर सकते है...? जब हम कुछ बिहारियों ने अपनी आवाज़ उठायी और अंत: एयरलाइनस मैनेजमेंट को फ़लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी।'

'अब मैं 'हमार बिहार ' की धरती पर सेवा देने आ चूका हूँ। 

जय हिन्द।

आपका शिवदीप'

देश के चर्चित आईपीएस अधिकारी और सुपर कॉप के नाम से मशहूर शिवदीप पांच सालों के बाद आज बिहार वापसी किये हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान देने के बाद शिवदीप लांडे की नई जगह सरकार पोस्टिंग भी करेगी. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे ने बिहार में कई जिलों में सिटी एसपी से लेकर एसपी तक के पद पर काम करने का अनुभव प्राप्त किया है.

पांच साल अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में दी सेवा

अपने 5 साल के महाराष्ट्र डेपुटेशन के दौरान तकरीबन साढे 3 साल से ज्यादा समय लांडे ने एंटी नारकोटिक्स विभाग में बिताया है. आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे मानते हैं कि नारकोटिक्स विभाग के माध्यम से उन्हें युवा और समाज से भटके लोगों से भी जोड़कर समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का मौका मिला. महाराष्ट्र में एंटी नारकोटिक्स विभाग के कार्यकाल में शिवदीप लांडे ने कई प्रमुख ऑपरेशनों को अंजाम दिया. इस दौरान लांडे ने ड्रग्स की आपूर्ति व्यवस्था के चेन को तोड़ते हुए लगभग 251 केस किये, जिसमें 429 लोगों की गिरफ्तारी हुई और कुल 1070 करोड़ से ऊपर के ड्रग्स भी जब्त किये गए.



Suggested News