बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI हुआ धड़ाम, बैंकिंग इतिहास में दूसरे सबसे बड़े घाटे का हुआ शिकार

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI  हुआ धड़ाम, बैंकिंग इतिहास में दूसरे सबसे बड़े घाटे का हुआ शिकार

NEWS4NATION DESK :   बैंकिंग इतिहास में पंजाब नेशनल बैंक के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सबसे बड़ा तिमाही घाटा हुआ है। एसबीआई को जनवरी-मार्च में 7,718 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ये अब तक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है। देश के सबसे बड़े सरकार बैंक को लगातार दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है। एक साल में बैंक का एनपीए दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है। 

COUNTRYS-LARGEST-BANK-SBI-DHADAM-THE-SECOND-BIGGEST-LOSS-IN-BANKING-HISTORY2.jpg



पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में एनपीए  (नन परफॉर्मिंग ऐसेट्स) 11,740 करोड़ रुपए था जो 22,096 करोड़ रुपए हो गया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ये 18,876 करोड़ रुपए था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी एसबीआई को 2,416.37 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 2,814.82 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बैंक को 6,547 करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि 2016-17 में 10,484 करोड़ का मुनाफा हुआ था।



COUNTRYS-LARGEST-BANK-SBI-DHADAM-THE-SECOND-BIGGEST-LOSS-IN-BANKING-HISTORY3.jpg

एसबीआई ने तिमाही में हुए घाटे की तीन बड़ी वजहें बताईं। उसके मुताबिक, ट्रेडिंग से कम आमदनी और बॉन्ड यील्ड्स के बढ़ने की वजह से मार्केट टू मार्केट में बड़े घाटे ने उसे तिमाही में नुकसान की ओर धकेला। बैंक ने कहा कि इस तिमाही में एनपीए बढ़ने की वजह से प्रविजनिंग भी बढ़ानी पड़ी। साथ ही, वेतन वृद्धि एवं ग्रैच्युटी की सीमा बढ़ने से इन मदों में ज्यादा प्रावधान करने पड़े। बैंक ने बताया है कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ब्याज से हुई कमाई 5.18 प्रतिशत घटकर 19,974 करोड़ रुपये पर आ गई जो वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में 21,056 करोड़ रुपये थी। 

 

Suggested News