बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में ईदगाह तोड़ने का भाकपा माले ने किया विरोध, राज्य सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बेतिया में ईदगाह तोड़ने का भाकपा माले ने किया विरोध, राज्य सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

BETTIAH : बेतिया में इंडो नेपाल सीमा पर स्थित मैनाटाड के ईनरवा के समीप एक समुदाय के द्वारा बनाए गए ईदगाह को प्रशासन के द्वारा तोड़ देने को लेकर भाकपा माले ने आज जिला मुख्यालय के गेट पर अपने सैकड़ों समर्थको के साथ किया प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। 

इस संबध मे भाकपा माले के सिकटा विधानसभा के विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार के प्रशासनिक पदाधिकारी अपने मोनोपोली चला रहे हैं। मनमाने ढंग से इस ईदगाह को तोड़कर उन्माद फैलाने की कोशिश बिहार सरकार के द्वारा की जा रही है। जिसका विरोध जताते हुए उन्होंने आज उपस्थित जनों को संबोधित किया और कहा कि अगर प्रशासन इस पर विचार नहीं करती है तो आगामी विरोध जन सैलाब के साथ किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार और जिला प्रशासन की होगी।

बताया जा रहा है की सड़क बनाने को लेकर ईदगाह को हटाया जा रहा है। जिसको लेकर भाकपा माले ने सड़क के एलाइन्मेंट में बदलाव करने की मांग की है। इस मांग को पूरा नहीं करने पर आन्दोलन को तेज करने की धमकी दी है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Suggested News