बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CPI ने RJD को दी धमकी, कहा-कन्हैया पर नहीं होगा कोई समझौता, मोतिहारी पर भी नजर

CPI ने RJD को दी धमकी, कहा-कन्हैया पर नहीं होगा कोई समझौता, मोतिहारी पर भी नजर

पटना- लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही महागठबंधन की पार्टियों की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है. अबतक सीट बंटवारा का ठोस फॉर्मूला नहीं बन पाने से पार्टियों के बीच असमंजस की स्थिति है.

पहले से लाइन ले चुके वामदल ने महागठबंधन को आंखे दिखाने शुरू कर दिया है. सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह ने आरजेडी को चुनौती देते हुए कहा है कि जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर पार्टी कोई समझौता नहीं करने वाली है. सीपीआई बेगसूराय सीट से कन्हैया कुमार को लोकसभा का चुनाव लड़वाने चाहती है. कन्हैया कुमार ने भी इसको लेकर बेगूसराय में खुद के लिए हवा बनाने शुरू कर दिया है. सीपीआई नेता ने कहा है कि बेगूसराय से कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर महागठबंधन के नेताओं से बात हो चुकी है. बस लालू यादव से औपचारिक बाततीत बाकी है. 

खगड़िया, मधुबनी और मोतिहारी सीट की भी डिमांड
 
सीपीआई नेता सत्यनाराण सिंह ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी हो लेकिन उनकी नजर खगड़िया, मधुबनी और मोतिहारी पर नजर बनी हुई है. इधर रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा भी मोतिहारी सीट को लेकर लॉबिंग करने में लगे हैं. 

Suggested News