बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना से NMCH में आज दो लोगों की हुई मौत, अबतक 90 लोगों ने तोड़ा दम

कोरोना से NMCH में आज दो लोगों की हुई मौत, अबतक 90 लोगों ने तोड़ा दम

PATNA : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है.  बिहार में भी कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा है. आये दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है. इससे बिहार में होनेवाले मौत का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है. 

आज एनएमसीएच में कोरोना से संक्रमित दो लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि कल भी इस अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गयी थी.  बताया जा रहा है की इसमें एक मरीज भागलपुर तो दुसरे समस्तीपुर के रहनेवाले थे. 

बताया जा रहा है की इसमें एक मरीज को हाईपरटेंशन की बीमारी थी. इस तरह कोरोना से बिहार में मरनेवालों की संख्या अब 90 हो गयी है. 

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक अबतक प्रदेश में 11460 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राहत की बात यह है की बिहार में रिकवरी की दर 74.09% है. अब तक यहाँ 8488 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 2880 है. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट  

Suggested News