बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CRIME NEWS: एचडीएफसी बैंक लूट कांड का उद्भेदन, करीब 93 लाख रूपये भी हुए बरामद

CRIME NEWS: एचडीएफसी बैंक लूट कांड का उद्भेदन, करीब 93 लाख रूपये भी हुए बरामद

हाजीपुर: वैशाली पुलिस ने कुछ दिन पहले एचडीएफसी बैंक में हुई एक करोड़ 19 लाख रुपए कैश लूट कांड का खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने एचडीएफसी बैंक से लूटी गई 88 लाख 67 हजार 500 रुपए भी बरामद कर लिया है। घटना में शामिल तीन अपराधियों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। 

वैशाली एसपी मनीष के मुताबिक वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर पुलिस के साथ पटना एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इस बड़े कांड का खुलासा किया जा सका। एसपी ने बताया कि लूट गिरोह द्वारा हाजीपुर समेत मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में चार बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया दिया गया था और अनुसंधान के दौरान चारों लूट कांड का एक साथ खुलासा किया गया। हाजीपुर समेत मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में हुए बैंक लूट में काफी समानता देखी गई। जिसके बाद पुलिस ने अपने जांच के तहत चारों बैंक लूट का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की। हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक लूट मामले के साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर बैंक लूट का भी खुलासा हो सका और इस दौरान हाजीपुर बैंक लूट के साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर बैंक लूट मामले में कुल राशि 93 लाख 19 हजार 500 रकम की बरामदगी की गई है। 

इसके अलावा अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 13 कारतूस, तीन बाइक और लूट कांड के दौरान इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद किये गये हैं। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वैशाली पुलिस ने इस लूट कांड को बड़ी चुनौती बताया और उद्भेदन को बड़ी सफलता बताया। ज्ञात हो कि बीते 10 जून को दिनदहाड़े अपराधियों ने नगर थाना इलाके में एक करोड़ 19 लाख की लूट कर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद बड़े लूट कांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।



Suggested News