CRIME NEWS: महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले राजद नेता गिरफ्तार, महिला ने दर्ज कराया था एफआइआर

गया: जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के डोमिया गांव निवासी भोला यादव को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोला यादव राजद का चर्चित नेता व युवा राजद का प्रखंड उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। 

इस बारे में थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डोमिया गांव निवासी भोला यादव के विरुद्ध एक महिला ने अश्लील फोटो भेजने आदि का आरोप लगाकर गुरुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रात्रि के वक्त गिरफ्तार कर आरोपी को सुबह जेल भेज दिया। गुरुआ थानाध्यक्ष ने पार्टी से जुड़े होने की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि ये हमे पता नहीं है कि भोला यादव किस पार्टी से जुड़े हुए हैं।