CRIME NEWS: दो घंटे में लूट की घटना का पर्दाफाश, लूटे गये रुपये, हथियार के साथ अपराधी हुए गिरफ्तार

लखीसराय: जिले की पुलिस ने लूट की घटना के महज दो घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश कर दिया। एसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। ज्ञात हो कि अपराधियों ने एक टीचर से बैंक से रुपये निकालने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि हलसी थाना अंतर्गत गनियारी गांव के रहने वाले शिक्षक बलराम पासवान लखीसराय स्थित केनरा बैंक से 491650 रुपए निकाल कर अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हलसी पेट्रोल पंप से पहले मजार के पास हथियार के बल पर बलराम पासवान के साथ मारपीट करते हुए बैग सहित रूपये लूट लिये। जिसकी सूचना हलसी थाना को देते हुए अपराधी को पैसा लेकर सिकंदरा की तरफ भागने की बात बताई गई।
तत्क्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में हलसी एवं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष के साथ डीआईयू की टीम को छापेमारी टीम में शामिल करते हुए कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। छापेमारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर में बकिया सुरारी मजार के पास चेवाड़ा बिल्लो रोड से दोनों अज्ञात नकाबपोश अपराधियों को पकड़ा गया। जिनके पास से लूटे गये 491650 रुपये एवं एक लोडेड देसी कट्टा, लूटा हुआ बैग जिसमें पासबुक, चेक बुक, दो 330 बोर का जिंदा कारतूस एवं टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर का बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक रंजीत कुमार उर्फ विनोद कुमार पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 17 लखीसराय एवं लक्ष्मण कुमार दलपट्टी वार्ड नम्बर 31 का निवासी है। इस घटना का मास्टर माइंड रंजीत कुमार उर्फ़ बिनोद कुमार था जो कि बलराम पासवान का किरायेदार भी है। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष हलसी, पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार थानाध्यक्ष रामगढ़ चौक, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रिजलाला प्रसाद हलसी थाना एवं होमगार्ड सशस्त्र बल शामिल थे।