अपराधी बेलगाम : आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिस पर माफियाओं ने किया पथराव

BANKA : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अब वे पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला बांका जिले के रजौन का है. जहां पुलिस के बालू गोली कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद माफियाओं ने रजौन पुलिस गश्ती वाहन पर पथराव कर हमला कर दिया. जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया .गनीमत रही कि इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
हमला के बाद पुलिस बालू माफियाओं की गिरफ्तारी में जुट गई है.घटना रजौन थाना क्षेत्र के राजावर चौक के पास बुधवार की रात की बताई जा रही है. बांका के रजौन थाना क्षेत्र के कैथा गांव से रजौन पुलिस द्वारा गोलीकांड मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बेखौफ बालू माफियाओं के झुंड ने पुलिस गश्ती वाहन पर ईट पत्थर से हमला कर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बताया जा रहा है कि गोलीकांड मामले में फरार चल रहे कैथा गांव निवासी सदानंद यादव को थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कैथा गांव से गिरफ्तार कर लिया और थाना लाया गया था. गिरफ्तारी के बाद से बालू माफियाओं में आक्रोश था. इसी क्रम में पुनसिया की ओर से एक गश्ती वाहन में पीटीसी और पुलिस बल जा रहे थे. अचानक राजावर चौक के समीप पहले से घात लगाए बेखौफ बालू माफियाओं के झुंड ने थानाध्यक्ष समझकर गश्ती वाहन पर ईट पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें गस्ती वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हमला के बाद पुलिस ने माफियाओं को काफी दूर तक खदेड़ा . इस दौरान सभी माफिया जगदीशपुर थाना क्षेत्र की ओर भाग गए.
कथित तौर पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर कुछ माफिया हमला करने की साजिश रचे हुए थे.वहीं रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती वाहन पर कुछ माफियाओं द्वारा हमला किया गया है,जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, मामले में शामिल लोगों की पहचान कर पुलिस करवाई में जुट गई है.