भागलपुर में घात लगाए अपराधियों ने मजदूर के सीने में उतारी तीन गोलियां, मौके पर हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : जिले में पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ मुकेश कुमार यादव की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की अपराधियों ने मुकेश यादव को सीने में लगातार तीन गोलियां मारी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना सधुआ चापर दियारा में हुई है। मृतक मुकेश कुमार यादव के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम किया करता था। वह सुबह अपने खेत पर किसी काम को लेकर जा रहा था। इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए मौत के घात उतार दिया।
घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि हर दिन गोलीबारी की घटना कब थमती है या फिर आगामी चुनाव को लेकर यह माहौल और भी बिगड़ता चला जाता है?
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट