सासाराम में अपराधी बेलगाम, लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

सासाराम में अपराधी बेलगाम, लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारक

सासाराम- जिला में अपराधियों का हैसला बुलंद है. अहले सुबह अपराधियों ने फायरपिंग कर हत्या के वारदात को अंजाम दिया है.  नगर थाना के कुरइच में मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोलीकर हत्या कर दी.

बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया है. बुजुर्ग से उनके जेब में हाथ डालकर जबरदस्ती 4 हजार रुपए अपराधियों ने लूट लिया. 

 मृतक का पुत्र बिशून पासवान ने बताया कि उनके पिता प्रत्येक दिन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे. हर दिन की तरह आज भी जब वे मॉर्निंग वाक के लिए निकले, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी गई और पॉकेट से लगभग चार हजार रुपए निकला कर फरार हो गए.

Nsmch

सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.  सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार मौका ए वारदात पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं.

रिपोर्ट-रंजन कुमार