अपराधियों ने किराना दुकान के सामने किया बम ब्लास्ट, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली - जिले के सदर थाना क्षेत्र के अजीत नगर चकसुलतानी में एक दुकान के शटर पर बदमाशों ने बम ब्लास्ट कर मौके से फरार हो गया। ब्लास्ट की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस पदाधिकारी को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं सदर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस पदाधिकारी एवं बल लेकर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। बताया गया कि अजीत नगर चकसुलतानी में अचानक बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंच कर एक दुकान के शटर पर बम फेंक दिया।
बम फेंकने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया। बम ब्लास्ट की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। शहर पर बम ब्लास्ट का निशान दिख रहा है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि अजीत नगर चकसुलतानी में एक दुकान के शटर पर बदमाशों ने बम फेंक कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी एवं बल लेकर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि शटर पर निशान दिख रहा है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार