बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में अपराधियों ने टेलीफोन विभाग के रिटायर्ड कर्मी को बनाया शिकार, लूटे 4 लाख रुपये

पटना में अपराधियों ने टेलीफोन विभाग के रिटायर्ड कर्मी को बनाया शिकार, लूटे 4 लाख रुपये

पटना. राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों ने पटना में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सेवानिवृत्त टेलीफोन कर्मी से 4 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात राजधानी पटना के दानापुर थाना इलाके के डिफेंस कॉलोनी की है।

बताया जाता है कि टेलीफोन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी उमाशंकर प्रसाद गुप्ता मंगलवार के दिन बस स्टैंड स्थित स्टेट बैंक से 3 लाख चौरासी हजार ₹500 रुपए निकालकर अपने घर डिफेंस कॉलोनी लौट रहे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उमाशंकर प्रसाद से रुपयों से भरा बैग छीनकर गोला रोड की तरफ फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। दानापुर थानेदार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Suggested News