बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में कार से नौ लाख रूपये लेकर भागे अपराधी, जांच में जुटी पुलिस

नवादा में कार से नौ लाख रूपये लेकर भागे अपराधी, जांच में जुटी पुलिस

NAWADA : जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सीमा टॉकीज के निकट गाड़ी का शीशा तोड़कर 9 लाख लूट कर अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। डाबर कंपनी के मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया है कि 10 लाख  रूपया बैंक से निकाले थे। जिसमें 1 लाख निकालकर पॉकेट में रखे थे। 9 लाख गाड़ी में जैकेट में छुपाकर बांध कर रखे थे। चंद मिनटों में अपराधी के द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर 9 लाख की लूट की गई है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा की जिले में अपराधियों का हौसला पूरी तरह बुलंद है। उनमे पुलिस का कोई भय नहीं है। इसी कड़ी में सरेआम भीड़ भाड़ इलाका में 9 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया हैं। 

सबसे बड़ी बात तो यह है कि बड़े-बड़े दावा सीसीटीवी फुटेज पर की जाती है। लेकिन धरातल पर बिल्कुल ही यह दावा चौपट है। कैमरा शोभा की वस्तु बन कर लटक गया है। सीसीटीवी कैमरा लगाकर केवल जनता को गुमराह किया जाता है। लेकिन दिनदहाड़े लूट व चोरी की घटना के बाद पुलिस दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज को खंगालती है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News