आरा... बिहार में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से लिए गए क्राइम कंट्रोल का कोई नतीजा निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। अपराधी लगातार बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में लगे हैं और पुलिस सिर्फ जांच और मूक दर्शक बनकर देखती आ रही है। ताजा मामला आरा जिले का है, जहां अपराधियों ने लूट के दौरान के एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी। इसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरा जिले में ट्रक ड्राइवर को लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली मार दी, जिसके बाद ड्राइवर को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर सहार से सीतामढ़ी बालू लेकर जा रहा था। इसी दौरान संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गांव के समीप अपराधियों ने दिया गाड़ी को घेर कर घटना को अंजाम दिया है। जख्मी ड्राइवर सीतामढ़ी जिले का बेला गांव का रहने वाला है।