बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के ज्वेलरी स्टोर में दिनदहाड़े डकैती के बाद CCTV का DVR भी साथ ले गए अपराधी, अब क्या करेगी पुलिस ?

पटना के ज्वेलरी स्टोर में दिनदहाड़े डकैती के बाद CCTV का DVR भी साथ ले गए अपराधी, अब क्या करेगी पुलिस ?

पटना : नीतीश कुमार बिहार में कानून का राज स्थापित करने के लिए लाख बैठके करते रहे लेकिन उनकी राजधानी में अपराधियों ने तमाशा खड़ा कर दिया है. कोई दिन ऐसा नहीं है जब पटना में लूट- छिनतई और हत्या की वारदात न हुई हो. आज तो अपराधियों ने पटना पुलिस करारा तमाचा जड़ते हुए दिन दहाड़े अति व्यस्त आशियाना दीघा रोड पर स्थित ज्वेलरी की दूकान पंचवटी रत्नालय को दोपहर के बारह बजे लूट कर चलते बने. 

अपराधियों का हौसला तो देखिए की 600 मीटर की दूरी पर स्थित थाने के पास मुख्य सड़क पर लूट की सबसे बड़ी घटना को वो अंजाम दे जाते है और पुलिस को कुछ पता नहीं होता. 

पटना के पंचवटी रत्नालय में दस की संख्या में आये अपराधियों ने सबसे पहले दूकान में रखे करोड़ो के गहने लूट लिए फिर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए जिसमे पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई थी. 

पटना में अव तक की सबसे बड़ी लूट और अपराधियों के तांडव के बाद कई सवाल खड़े कर दिए है. सवाल ये है कि आखिर सुशानन की दिन भर दुहाई देने वाले नीतीश कुमार की पुलिस क्या कर रही है. 



Suggested News