बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन में नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ की पहल, ड्रोन कैमरे से निगरानी, लोगों को दिए जा रहे हैं खाद्यान्न

लॉक डाउन में नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ की पहल, ड्रोन कैमरे से निगरानी, लोगों को दिए जा रहे हैं खाद्यान्न

SASARAM :  रोहतास जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीआरपीएफ की ओर से ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जा रहा है. पहाड़ पर बसे गांवो में किस तरह से लॉक डाउन का पालन हो रहा है.

इसकी निगरानी कैमूर पहाड़ी पर ड्रोन कैमरा से किया जा रहा है. इसके अलावा सीआरपीएफ द्वारा 'सिविक एक्शन प्लान' चलाया जा रहा है. जिसके तहत असहायों और गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई जा रही है. सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रभात पांडे ने बताया कि पहाड़ी गांव के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. 

बता दे कि जब से लॉकडाउन हुआ है, सीआरपीएफ अपने जन सरोकार में लगी हुई है. CRPF के जवान लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगो को मदद पहुंचा रहे हैं. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News