बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

159 वीं बटालियन सीआरपीएफ ने बड़े धूमधाम से मनाया 82 वां स्थापना दिवस, पढ़िए पूरी खबर

159 वीं बटालियन सीआरपीएफ ने बड़े धूमधाम से मनाया 82 वां स्थापना दिवस, पढ़िए पूरी खबर

GAYA : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82वें वर्षगांठ को 159 बटालियन सीआरपीएफ, गया द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. बताते चलें की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का गठन 27 जुलाई 1939 को नीमच (मध्य प्रदेश) में क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के नाम से हुआ था. आजादी के बाद 28 दिसम्बर 1949 को गृह मंत्री, सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा संविधान अधिनियम के तहत इसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया. 

केन्द्रीय रिवर्ज पुलिस बल विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है. 159 बटालियन, केरिपुबल, को गया (बिहार) में आंतरिक सुरक्षा एवं नक्सलियों के खात्मा हेतु तैनात किया गया है. वाहिनी, गया जिला में आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने एवं नक्सलवाद पर नकेल कसने में एक विशेष भूमिका निभा रही है. वाहिनी के कार्यों एवं इसमें पदस्थ अधिकारियों/जवानों की कड़ी मेहनत को देखते हुए पूरे भारतवर्ष में नक्सलवाद क्षेत्र में तैनात केरिपुबल की सभी वाहिनीयों में से 159 बटालियन केरिपुबल को वर्ष 2013 एवं 2017 में महानिदेशालय, केरिपुबल, नई दिल्ली द्वारा सर्वोत्तम परिचालनिक बटालियन ट्राफी दिया गया. 

इस वर्ष भी इस वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ तृतीय परिचालनिक बटालियन घोषित किय गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एवं सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ द्वारा 82वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें वाहिनी के डॉ० निशीत कुमार, कमाण्डेन्ट अवधेश कुमार, सोहन सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, मोती लाल, अम्बर घोष, उप कमाण्डेन्ट, डॉ० रोहिणी कुमारी, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य जवानों ने हिस्सा लिया.  इस दौरान 159 बटालियन ने अपने वाहिनी के शहीद अधिकारियों एवं कार्मिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया. 

इस अवसर पर महानिदेशालय, केरिपुबल, नई दिल्ली द्वारा 159 बटा0 के कुल 19 कार्मिकों को अति उत्कृष्ठ पदक, कुल 13 कार्मिकों को उत्कृष्ठ पदक एवं 05 अधिकारियों/ कार्मिकों को डी0जी0 प्रशंसा डिस्क से नवाजा गया है. इस अवसर पर पूरे केरिपुबल में 4.00 बजे शाम से 5.00 बजे तक महानिदेशालय, केरिपुबल, नई दिल्ली के माध्यम से केरिपुबल के इतिहास पर आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन केरिपुबल स्थापना दिवस प्रश्नोत्तरी में भी सभी अधिकारियों/जवानों ने भाग लिया. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News