बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कच्चे तेल का भाव फिर चढ़ा, बिहार में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जान लीजिए

कच्चे तेल का भाव फिर चढ़ा, बिहार में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जान लीजिए

DELHI- भारतीय तेल वितरक कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया है. कंपनियों ने आज भी राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. हालांकि, राज्यों के अनुसार, वैट टैक्स में परिवर्तन के कारण कुछ स्थान पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.वर्तमान में यहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर के दर से बिक रहा है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर और;चेन्नई 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर के दर से बिक रहा है. इसके अलावा कुछ शहरों में तेल की कीमतों में बदाव देखने को मिला है.

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 46 पैसे की बढ़त हुई है. इसके बाद, यहां आज सुबह से पेट्रोल 107.70 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल 41 पैसे की तेजी के साथ 94.10 रुपये लीटर के भाव से बिक रहा है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.63 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल की कीमत 13 पैसे सस्ता होकर 89.80 रुपये लीटर बिक रहा था. लखनऊ में पेट्रोल 96.68 रुपये और डीजल 89.87 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये और गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये लीटर बिक रहा है. आज महाराष्ट्र में लोगों को तेल की कीमतों में थोड़ी राहत मिली है. यहां पेट्रोल 61 पैसे सस्ता होकर रुपये लीटर और डीजल 58 पैसे सस्ता होकर 92.88 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 55 पैसे की कमी आयी है. यहां, पेट्रोल 108.14 रुपये लीटर और डीजल 51 पैसे सस्ता होकर 93.41 रुपये लीटर बिक रहा है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे कम होकर 103.08 रुपये लीटर हो गयी है. यहां डीजल की कीमत 31 पैसे कम होकर 96.06 रुपये लीटर हो गयी है.  



Editor's Picks