बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संस्कृत विवि के दीक्षांत समारोह में दिखेगी मिथिला की संस्कृति

संस्कृत विवि के दीक्षांत समारोह में दिखेगी मिथिला की संस्कृति

Darbhanga: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि का छठा दीक्षांत समारोह 20 नवंबर को आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के राज्यपाल लालजी टंडन समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। कुलपति ने रविवार को समारोह को लेकर बैठक की और दीक्षांत समारोह स्थल पीजी शिक्षा शास्त्र विभाग में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस समारोह की ख़ास बात मिथिला का परिधान होगी। 

संस्कृत विवि के परिधान में शामिल हुआ मिथिला पाग 

विवि के कुलपति प्रो सर्वानंद झा नस बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड में बदलाव किया है। वर्षों से चले आ रहे अंग्रेजी गाउन की जगह अब सभी विवि में दीक्षांत समारोह में धोती-कुर्ता और मालवीय पगड़ी पहनना अनिवार्य किया गया है।  लेकिन, संस्कृत विवि को ख़ास छूट देते हुए यहां मिथिला की संस्कृति के अनुरूप पाग पहनना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि दीक्षांत समारोह में 20 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिये जाएंगे।  राज्यपाल 12 बजे हेलीकॉप्टर से राज मैदान में उतरेंगे और विवि पहुंचेंगे। वे दिन के 1:15 तक  विवि में रहेंगे।   

Suggested News